नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रचार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर लगातार जारी हमलो के बाद के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पलटवार करते हुए राजीव गांधी की हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहीद प्रधानमंत्री को गाली देना कायरता की निशानी है। अहमद पटेल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने इस तरह के नफरत का माहौल बनाया जिसकी वजह से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की गई।
अहमद पटेल ने ट्विटर पर लिखा कि, शहीद प्रधानमंत्री को गाली देना कायरता की निशानी है। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या का कौन जिम्मेदार है। भाजपा ने वीपी सिंह सरकार का समर्थन किया, जिसने राजीव गांधी को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई, उन्हें सिर्फ एक पीएसओ की सुरक्षा के सहारे छोड़ दिया गया। राजीव गांधी की जान को खतरा था, इस बात के पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट थे। राजीव गांधी की सुरक्षा को बढ़ाने की कई बार अपील की गई, लेकिन बावजूद इसके उन्हें सिर्फ एक एसपीओ के सहारे छोड़ दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजीव गांधी की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई बार वीपी सिंह सरकार से गुजारिश की गई, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया। अहमद पटेल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की हत्या भाजपा की नफरत की वजह से हुई।
No comments found. Be a first comment here!