नई दिल्ली, 03 नवंबर, (वीएनआई)
1. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आईपीएल कि वजह से खिलाड़ियों में यारी बढ़ी है, पहले कि तरह अब मैदान पर भद्दी भाषा का प्रयोग नहीं होता।
2. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ फाफ डुप्लेसिस ने कहा टेस्ट सीरीज में भारत के स्पिनर आश्विन हमारे से सबसे बड़ा खतरा है, साथ ही उन्होंने कहा हम उनके खिलाफ रणनीति बनाएंगे।
3. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 234 रन के जवाब में दिन एक खेल खत्म होने तक 218/4 रन बना लिए थे।
4. रणजी ट्रॉफी मुक़ाबलों में कल दिल्ली और उड़ीसा के बीच आखिरी दिन उड़ीसा कि पहली पारी २१७ रन पर सिमटी, दिल्ली कि टीम ने अपनी दूसरी पारी 193/7 रन बनाकर पारी घोषित की। उड़ीसा की टीम ने 88/3 रन बनाकर मैच को ड्रा करवा लिया और दिल्ली की टीम 3 अंक लेकर ग्रुप ए में टॉप पर पहुंची।
5. अन्य रणजी मुक़ाबलों में कर्नाटक ने राजस्थान को 92 रन से हराकर पहली जीत दर्ज़ की, वंही हरियाणा और बंगाल के बीच मुक़ाबला ड्रा रहा और बंगाल को तीन अंक मिले। ग्रुप बी में तमिलनाडु ने रेलवे को 8 विकेट से हराया।
6. क़तर क्लासिक स्क्वॉश टूर्नामेंट में भारत की जोशना चिनप्पा ने मिस्र की यथेरब आदेल को 16-14, 11-8, 11-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
7. बिलबाओ मास्टर्स फाइनल चेस टूर्नामेंट के आखिरी राउंड में भारत के विश्वनाथ आनंद ने चीन के लीरेन डीग के साथ ड्रा खेला, इस ड्रा के साथ आनंद टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे।