ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 21 फरवरी, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 22 फरवरी रविवार को दो मुकाबले खेले जायेंगे, पहले टूर्नामेंट का 12 वां मुक़ाबला पूल ए में श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में भारतीय समयनुसार सुबह 3:30 बजे खेला जायेगा। जबकि दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 13 वां मुक़ाबला पूल बी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जायेगा। दोनों ही मैचों का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट 4 और 3 पर किया जायेगा।
पहले मुकाबले की बात करे तो श्रीलंका और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में अभी तक पहली जीत का इंतज़ार है, दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले हार चुकी है। श्रीलंका को जहाँ न्यूज़ीलैंड ने 98 से हराया तो वंही अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने पहले मुकाबले में 105 रन से हराया। अब दोनों ही टीमों के लिए यह मुक़ाबला अहम है, दोनों को ही टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतज़ार है। दोनों टीमों की संभावित एकादश की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, लाहिरू थिरिमान्ने, कुमार संगकारा(विकेटकीपर), महेला जयवर्दने, एंजेलो मेथूय(कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, जीवन मेंडिस, दुश्मनता चमेरा, सुरंगा लकमल, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा
अफगानिस्तान: अफसर ज़ज़ाई(विकेटकीपर), जावेद अहमदी, नवरोज़ मंगल, असग़र स्टैनिकजई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी(कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मीरवाइस अशरफ, आफताब आलम, शापूर जादरान, हामिद हसन
दिन के दूसरे मुकाबले की बात करे तो भारत और दक्षिण अफ्रीका ने दोनों ही अपने पहले मुकाबले जीतकर जीत के जोश के साथ मैदान में उतरेंगी। दक्षिण अफ्रीका ने जहां ज़िम्बाब्वे को हराया था, वंही भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत दर्ज़ की थी। दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करे तो टीम गेंदबाज़ी से लेकर बल्लेबाज़ी में काफी मज़बूत दिखाई दे रही है साथ ही टीम के साथ भारत को 2011 में वर्ल्डकप दिलाने वाले पूर्व कोच गेरी क्रिस्टन का साथ भी मिला है।, हालाँकि दक्षिण अफ्रीका टीम इस बार टूर्नामेंट की सबसे मज़बूत टीम में से एक है, लेकिन उसके साथ चौकर का ख़िताब लगा हुआ है इसलिए उसके लिए थोड़ा सोचने वाली बात है। भारत की बात करे तो भारतीय टीम वर्ल्डकप में अभी तक दक्षिण अफ्रीका को मात नहीं दे सकी है जो इसके लिए एक कड़ी चुनौती साबित हो सकती है। लेकिन भारतीय कप्तान धोनी हर इतिहास को रचने के लिय बेताब रहते है ऐसे में वो टीम इंडिया के साथ पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगे। दोनों टीमों के संभावित एकादश की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसिस, एबी डी विलियर्स(कप्तान), डेविड मिलर, जीन-पॉल डुमिनी, वेर्नोन फिलैंडर, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, मोर्ने मोर्केल, वैन पर्नेल
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा/रविचंद्रन आश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहित शर्मा/भुवनेश्वर कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी,