ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 28 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 का कल यानी 29 मार्च को फाइनल मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा।
न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की बात करे तो इस टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड अभी तक अपने सारे मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है , जबकि ऑस्ट्रेलिया को लीग राउंड में एकमात्र हार न्यूज़ीलैंड से मिली है और बंगलदेश के साथ उसका मैच ड्रा रहा था, बाकि मैचों में उसने सभी टीमों को करारी शिकस्त दी है। ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया अब तक चार बार विश्वकप का ख़िताब अपने नाम कर चूका है और कल न्यूज़ीलैंड को हारकर पांचवा ख़िताब जीतकर कप्तान क्लार्क को शानदार विदाई देना चाहेगा। वंही न्यूज़ीलैंड की बात करे तो वो पहली बार विश्वकप के फाइनल में पहुंची है और कल ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास पहला ख़िताब अपने नाम कर इतिहास रचना चाहेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है :-
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, मिशेन जानसन, मिशेल स्टार्क, जोस हाजेलवुड/पैट कमिंस।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।