चंडीगढ़,३० नवंबर (वी एन आई) टीम इंडिया के 'मोस्ट एलिजिबल बेचलर' और स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह आज बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंध गये हैं. दोनों की प्रिमियर लीग वाली शादी पंजाबी रीति रिवाज के साथ चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब गुरूद्वारे में संपन्न हुई, जिसे पूरा फूलो से सजाया गया था. फतेहगढ़ साहिब में आनंद कारज की रस्म हुई उन्होंने शादी से तुरंत पहले की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम की है जिसमें वह सेहरा बांधे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए युवराज ने लिखा, 'अब वक्त आ गया है.'
आज दोनों की पंजाबी रीति रिवाज से शादी हुई इसके बाद दो दिसंबर को दोनों की शादी गोवा मे हिंदू रीति रिवाज से होगी. आज शादी के मौके पर हेजल पंजाबी लिबास में नजर आयीं. उन्हें यह लिबास उनकी सास और युवराज सिंह की मां शबनम ने गिफ्ट किया है.
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी युवराज और हेजल की शादी में शामिल हुए. मोहाली टेस्ट में इंगलैंड को आठ विकेट से रौंदकर टीम इंडिया पहले ही जश्न के मूड में थी युवी की शादी ने जश्न का डबल डोज दे दिया. कोहली ने खुद बताया था कि युवी की शादी में पूरी टीम शामिल रहेगी. मंगलवार को भी संगीत कार्यक्रम में भी शामिल हुई थी टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली ने जमकर डांस किया और युवी को नचाया.
शादी के बंधन में बंधने के साथ ही युवराज सिंह को बधाईयां मिलनी शुरू हो गयीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों के साथ्-साथ क्रिकेटरों ने भी उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं. युवी के खास और टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने युवी को बधाई देते हुए उनकी एक तसवीर की तारीफ की और उन्हें सिंह साहब ग्रेट बताया. वी एन आई