बारबडोस,५ मई (वी एन आई) वेस्टइंडीज की इस समय सबसे कमजोर मानी जाने वाली टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को ८१ पर ढेर कर दिया । क्रिकेट ले पंडितो का मानना है कि 10 सालों में कई बड़ी टीमों के दिग्गज गेंदबाज जो नहीं कर पाए वो वेस्ट इंडीज की टीम ने कर दिखाया.
टेस्ट के एक दिन में ही किसी टीम के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट करना अपने आप में ही एक कठिन काम है ऊपर से अगर ये सभी 10 विकेट तेज़ गेंदबाज ही ले लें तो रिकॉर्ड कितना दुर्लभ हो जाता है इसका पता इसी बात से चलता है कि पिछले 10 सालों में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ था कि टेस्ट के पांचवें दिन तेज़ गेंदबाजों ने ही पूरी विरोधी टीम को ही पवेलियन भेज दिया हो।
वेस्टइंडीज के अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाले तेज़ गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे ब्रिजटाउन टेस्ट के आखिरी दिन यह रिकॉर्ड कारनामा करके अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला दी।
पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी दिन में सिर्फ 188 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन शेनन गेब्रियल (5 विकेट), अलजारी जोसेफ (2 विकेट) और कप्तान होल्डर (3 विकेट) ने उन्हें सिर्फ 81 रनों पर ही रोक दिया।
यह काफी आश्चर्यजनक जीत थी क्योंकि हाल की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान (5 वें), वेस्टइंडीज (8 वें) से काफी ऊपर है और पिछले साल तो कुछ दिनों के लिए नंबर 1 टेस्ट टीम भी रहे थे जबकि वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट जीतना तो दूर किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट बचा लेना भी एक बहुत बड़ी बात माना जा रहा था। इसी टेस्ट से जुड़े कुछ रेकॉर्डों -
* यह पाकिस्तान का वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक का दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है। आज से लगभग 30 साल पहले 1986 -87 में पाकिस्तान लाहौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 77 रनों पर ऑल आउट हुआ था लेकिन तब की शक्तिशाली वेस्टइंडीज टीम के लिए यह कोई बहुत हैरान करने वाला कारनामा नहीं था।
* 81 रन पाकिस्तान का 10 वां सबसे कम टेस्ट स्कोर है।
* दूसरी पारी में 11 रन देकर 5 विकेट लेने के अलावा गेब्रियल ने टेस्ट में 9-92 का प्रदर्शन किया जो किसी भी कैरेबियन तेज गेंदबाज का पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
* पाकिस्तान की दूसरी पारी में गेब्रियल ने 11 रन देकर 5 विकेट लिए लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने का केरेबियन रिकॉर्ड भी नहीं है - वेस्टइंडीज की ओर से सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड जर्मेन लॉसन के नाम है। 2002 -03 में उन्होंने बंगलादेश के खिलाफ केवल 3 रन देकर ही 5 विकेट ले लिए थे।
* इस टेस्ट में मिस्बाह उल हक़ ने 99 और 0 के स्कोर बनाये। उनसे पहले एक ही टेस्ट में 99 और 0 के स्कोर केवल दो बल्लेबाजों, पाकिस्तान के मुश्ताक़ मोहम्मद और भारत के पंकज रॉय ने बनाए थे।