धर्मशाला, 07 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से धर्मशाला में शुरू हो रहे दो दिवसीय राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ करेंगे।
एक जानकारी के अनुसार इस मीट में कई क्षेत्रों के लिए करीब 82 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो सकता है। वहीं अभी तक 583 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वहीं कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजदूतों के अलावा, विदेशी निवेशक और प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री के अवाला कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद एस पटेल, वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह थमांग, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार शामिल होंगे।
No comments found. Be a first comment here!