नई दिल्ली, 26 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 21 दिन के लॉकडाउन के बाद आज केंद्र सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया है। वहीं वित्तमंत्री ने ईएमआई से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार गरीबों की मदद के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आई है। इसके जरिए गरीब कल्याण स्कीम के तहत डायरेक्ट कैश ट्रांसफर होगा और लोगों को खाद्य सुरक्षा दी जाएगी। वहीं, उन्होंने ईएमआई में छूट को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब देते हुए कहा पहले गरीबों की भूख का इंतजाम करना है, उनकी खाद्य सुरक्षा का इंतजाम करना है। इसके बाद धीरे-धीरे हम दूसरी चीजों पर भी सोचेंगे। निर्मला सीतारमण ने कहा कि 24-25 की रात को लॉकडाउन शुरू किया गया है। सरकार प्रभावितों और गरीबों की मदद के लिए काम कर रही है। हमें उनतक पहुंचना है, केवल 36 घंटे हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!