नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इतिहास को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि देश का सही इतिहास फिर से लिखा जाए।
अमित शाह ने पूर्व सिविल सेवा अधिकारी मंच की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, आज भी अनुच्छेद 370 और कश्मीर को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं और उन्हें स्पष्ट करना बहुत जरूरी है। हम जानते हैं कि 1947 से कश्मीर चर्चा और विवाद का विषय रहा है लेकिन लोगों के सामने इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
अमित शाह ने आगे कहा, चूंकि इतिहास लिखने की जिम्मेदारी उन्हीं लोगों के हाथों में थी, जिन्होंने गलतियां की थीं और इसका परिणाम ये हुआ कि तथ्यों की सच्चाई छिपाई गई। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि इतिहास को सही तरीके से लिखा जाए और लोगों के सामने रखा जाए। उन्होंने कहा, कश्मीर में सूफी संतों की संस्कृति नष्ट हो गई, उस वक्त ये मानवाधिकार के चैंपियन कहां थे? जब कश्मीरी पंडितों को उस क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया तो तब वो कहां थे? अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीर को नुकसान बहुत उठाना पड़ा है।'
No comments found. Be a first comment here!