नयी दिल्ली वीएनआइ 24 /2 /2019
भारत के सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटिशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मैडल ले लिया लिया है. इसके साथ ही इस वर्ल्ड कप में भारत के खाते में 2 गोल्ड मेडल हो गए. भारत की अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
पहली बार वर्ड कप में भाग ले रहे मेरठ के निशानेबाज सौरभ ने फाइनल में 245 अंकों के साथ डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया(वे मात्र 16 साल के हैं ो) . इसके साथ ही जूनियर के बाद सीनियर- दोनों केटेगरी के आईएसएसएफ शूटिंग के फाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड सौरभ के नाम दर्ज हो गए हैं. विशेष बात यह रही कि सौरभ ने देश के लिए टोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया.
No comments found. Be a first comment here!