नई दिल्ली 09 फरवरी, (वीएनआई) : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आज जारी एकदिवसीय रैंकिंग मे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म अभी भी पहले स्थान पर काबिज है। वहीं भारत के पूर्व कप्तान और दुनिअय के महान बल्लेबाज़ों में शुमार विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए है।
आईसीसी द्वारा आज जारी रैंकिंग के अनुसार बाबर 873 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है, वहीं कोहली 828 रेटिंग के साथ बाबर से 45 अंक नीचे दूसरे स्थान पर हैं। शीर्ष 10 बल्लेबाज़ की बात करते तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा 807 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टाॅप 10 में 10वें स्थान पर हैं। वहीं आईसीसी की टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, विंडीज, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों का कोई भी खिलाड़ी स्थान नहीं बना पाया। जबकि भारत, पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के दो-दो बल्लेबाज शामिल हैं। गेंदबाजों की शीर्ष-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं है। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में विंडीज के जेसन होल्डर को भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय में अर्धशतक लगाने के कारण टॉप 20 में जगह बनाकर वह 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!