भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

By Shobhna Jain | Posted on 19th Mar 2015 | देश
altimg
मेलबोर्न, 19 मार्च, (वीएनआई) वर्ल्डकप 2015 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आज में भारत और बांग्लादेेश के बीच मेलबोर्न में खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला में भारत ने रोहित शर्मा के शतक 137 और यादव की शानदार गेंदबाज़ी 4/31 की बदौलत बांग्लादेश को 109 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। खेल जब शुरू हुआ तो भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें क्वार्टरफाइनल राउंड में दर्शको के उत्साह के बीच पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी, भारत ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ो के आगे संगर्ष करते हुए रोहित शर्मा के शानदार शतक 137 और रैना की 65 रन की गजब की बल्लेबाज़ी से वापसी करते हुए बांग्लादेश के सामने 302 रन का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ो के आगे लड़खड़ाते नज़र आये और पूरी टीम 193 रन बनाकर सिमट गई। इसी के साथ भारतीय कप्तान धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 100 वीं जीत दिलाकर सेमीफाइनल में टीम को पहुंचा दिया। भारत के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और भारत ने मज़बूत शुरुवात करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 51/0 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद रोहित और धवन के बीच पहले विकेट लिए 75 रन की साझेदारी को शाकिब ने तोडा और धवन को 30 के योग पर स्टंप आउट करवाकर बांग्लादेश को पहली सफलता दिला दी थी। कोहली भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक न सके और अगले ही ओवर में 3 रन बनाकर रुबेल की गेंद पर विकेट के पीछे आउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद रोहित और रहाणे के बीच 36 रन की साझेदारी को तस्कीन ने तोडा और रहाणे को 19 रन पर आउट किया। तीसरे विकेट के लिए रोहित और रैना ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए दूसरे पावरप्ले में 50 रन बटोरते हुए भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था। इसी बीच रैना ने 46 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया और रोहित ने भारत के लिए मौके पर 108 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक भी जड़ दिया था। रोहित और रैना के बीच 122 रन की साझेदारी को मुर्तज़ा ने तोड़ते हुए रैना को 65 पर आउट कर बांग्लादेश को चौथी सफलता दिला दी थी। अंत में रोहित की तूफानी पारी को तस्कीन ने विराम लगते हुए रोहित को 137 पर बोल्ड कर भारत को पांचवा झटका दिया, लेकिन जडेजा के नाबाद 23 रन की बदौलत भारत ने निर्धारित ओवर में 302/6 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत के लिए 303 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 3/69, रुबेल ने 1/56, विकेट लिया। जवाब में बांग्लादेश ने ख़राब शुरुवात करते हुए पहले पॉवरप्ले 10 ओवर तक 44/2 रन बना लिए थे। मैच के सातवें ओवर में यादव इन तमीम इक़बाल को 24 रन पर विेक्ट के पीछे कैच आउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिला दी थी। अगली गेंद पर रन चुराने के चक्कर में इमरुल भी 5 रन पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए थे। पावरप्ले के बाद महमुद्दुलाह और सरकार के बीच 40 रन की साझेदारी को शामिने विराम लगा दिया और महमुदुल्लाह का 21 के योग पर सीमा रेखा पर शिखर धवन ने शानदार कैच पकड़ा और जल्दी ही सौम्य सरकार भी शमी की गेंद पर 29 के योग पर विकेट के पीछे आउट होकर पवेलियन लौट गए। जडेजा ने भी शाकिब को 10 रन पर आउट कर बांग्लादेश की आधी टीम 104 रन पर पवेलियन भेज दी थी। उसके बाद रहीम भी ज्यादा देर टीम का साथ दे न सके और यादव ने २७ रन पर विकेट पीछे आउट करवाकर बांग्लादेश के जितने की आखिरी उम्मीद भी समाप्त कर दी। अंत में नासिर और शब्बीर रहमान के बीच 50 रन की साझेदारी भी बांग्लादेश को जीत की दहलीज़ पर न पहुंचा सकी और बांग्लादेश की पूरी टीम 45 ओवर में 193 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और वर्ल्डकप जीतने के मौके को कायम रखा। भारत की तरफ से यादव ने 4/31, शमी ने 2/37, और जडेजा ने 2/42, विकेट लिया।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

today in history
Posted on 19th Dec 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india