पेरिस, 29 मई । साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन प्लिस्कोवा और आस्ट्रेलिया की समांथा स्तोसुर ने अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीत दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
प्लिसकोवा ने सोमवार को पहले दौर में चीन की साईसाई झेंग और समांथा ने क्रिस्टिना कुकोवा को मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया।
दूसरी वरीया प्लिस्कोवा ने झेंग को 7-5, 6-2 से मात दी। पहले सेट में जरूर प्लिस्कोवा को मेहनत करनी पड़ी लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने आसान जीत दर्ज की।
वहीं समांथा ने कुकोवा को 7-5, 6-1 से मात दी। समांथा को भी पहला सेट जीतने के लिए टाई ब्रेकर में जाना पड़ा, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने आसान जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। --आईएएनएस