नई दिल्ली, 20 दिसंबर, (वीएनआई) खेल एवं युवा मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के घोषणा करते हुए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा की गई है। अर्जुन पुरुस्कार में जहाँ भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। वहीं मेजर ध्यानचंद पुरुस्कार सिर्फ दो खिलाड़ियों को दिया जाएगा। बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज को यह पुरुस्कार मिला हैं।
देश के राष्ट्रपति द्वारा 9 जनवरी को सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये जाएँगे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है। उनके अलावा भी इस श्रेणी में कई और नाम हैं। अर्जुन पुरस्कार के विजेता है, क्रिकेट से मोहम्मद शमी, तीरंदाजी से ओजस प्रवीन और अदिति गोपीचंद, एथलेटिक्स में श्रीसंकर एम और पारुल चौधरी, बॉक्सिंग में मोहम्मद हुसमुद्दीन, चेस में आर वैशाली, घुड़सवारी में अनुष अगरवाला और दिव्यकीर्ति सिंह, गोल्फ में दीक्षा डागर, हॉकी से कृष्ण बहादुर पाठक और पुखरामबाम सुशीला, कबड्डी से पवन कुमार और ऋतू नेगी, खो-खो से नसरीन, लॉन बॉल्स में एमएस पिंकी, शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह और ईशा सिंह, स्क्वैश में हरिंद्र पाल, टेबल टेनिस में अहिका मुखर्जी, रेसलिंग में सुनील कुमार और कुमारी अंतिम, वुशु में रोशिबिना देवी, पैरा आर्चरी में शीतल देवी, ब्लाइंड क्रिकेट में अजय रेड्डी, नाव में प्राची यादव।
द्रोणाचार्य पुरुस्कार के लिए कुश्ती से कोच ललित कुमार, शतरंज से आर. बी. रमेश, पैरा एथलेटिक्स से महावीर प्रसाद सैनी, हॉकी से शिवेंद्र सिंह, मल्लखंब से गणेश प्रभाकर देवरुखकर का नाम शामिल है।
No comments found. Be a first comment here!