कोलकाता , 11 अप्रैल (वीएनआई)| भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज आईपीएल की अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। वह गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर उतर सकते हैं।
यादव ने ट्वीट कर बताया, मैं केकेआर के साथ.. टीम के अभ्यास सत्र में पहला दिन। कोलकाता ने भी उमेश की अभ्यास सत्र की फोटो पोस्ट कर लिखा है, "उमेश यादव शानदार शुरुआत के लिए तैयार हैं। वहीं कोलकाता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा था कि पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण शुरुआती दो मैच के लिए उमेश टीम के साथ नहीं होंगे। वह पहले घरेलू मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे।
अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलने वाली कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण को उमेश के आने से मजबूती मिलेगी। कोलकाता को मुंबई के खिलाफ मैच में बड़ा झटका लगा था। उसके सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। उनके गुरुवार को होने वाले मैच में खेलने पर अभी भी संशय है।