होबॉर्ट 7 मार्च (वीएनआई) क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने को आतुर आयरलैंड की टीम ने आज यहां विश्व कप के पूल बी मैच के मैच में जिंबाब्वे को पांच रन से हरा दिया. यह मैच बेहद रोमांचक था, मुकाबले में आयरलैंड ने मैच पर कब्ज़ा किया तो ज़िम्बॉब्वे ने दिलों पर और अंतिम ओवर तक यह पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर मैच का विजेता कौन होगा, लेकिन अंतत: आयरलैंड ने बाजी मार ली.इस रोमांचक मुक़ाबले में रनों की बरसात तो हुई ही, कुल मिलाकर 18 विकेट भी उड़े. आयरलैंड के ए ड जॉयस को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.
इससे पहले आज जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया और आयरलैंंड को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया पर यह फैसला गलत साबित हुआ. एड जोयस के शानदार शतक की मदद से आयरलैंड ने जिंबाब्वे के खिलाफ आठ विकेट पर 331 रन बनाये जो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.विशाल चुनौती का पीछा कर रही ज़िम्बॉब्वे की टीम ने पराक्रम दिखाया.कप्तान ब्रैंडन टेलर के 91 गेंदों पर 121 रनों की तूफ़ानी पारी और सीन विलियम्स (96) की आतिशी पारियों के बदौलत टीम को आयरलैंड के स्कोर के काफ़ी करीब ले गए.
आख़िरी ओवर में ज़िम्बॉब्वे को जीत के लिए सात रनों की ्ज़रूरत थी, लेकिन कुसाक ने तीन गेंदों पर आखिरी दो विकेट चटकाकर आयरलैंड की जीत पर मुहर लगा दी.
आयरलैंड ने जोयस (112) और एंडी बालबिर्नी (97) की धमाकेदार पारियों की मदद से 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाये 329 रन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा.जोयस और बालबिर्नी ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी भी की.दोनों ने 18.3 ओवर की साझेदारी के दौरान तेजी से रन बनाकर आयरलैंड के विशाल स्कोर की नींव रखी, बालबिर्नी हालांकि पारी के अंतिम ओवर में उस समय शतक से वंचित रह गये जब दूसरा रन लेने की कोशिश में जिंबाब्वे के कार्यवाहक कप्तान ब्रैंडन टेलर ने उन्हें रन आउट किया.
आयरलैंड की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही और उसने अपने अनुभवी सलामी बल्लेबाजों विलियम पोर्टरफील्ड (29) और पाल स्टर्लिंग (10) के विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने इसकी भरपाई कर दी हालांकि अंतिम ओवरों में आयरलैंड ने जल्दी जल्दी विकेट गंवाये.