नई दिल्ली, 10 दिसंबर, (वीएनआई) भारत में यूरोपियन यूनियन के राजदूत उगो अस्तुतो ने कहा है कि कश्मीर के हालात को लेकर वो फिक्रमंद हैं।
उगो अस्तुतो ने आज कहा, हम कश्मीर में हालात को लेकर चिंता में हैं। कश्मीर के लोगों को आवाजाही की आजादी मिलना और वहां सामान्य हालात बहाल करना जरूरी है। उगो ने कहा है कि कश्मीर की स्थितियां यूरोपीय संघ के नीतिगत फैसलों के अनुरूप नहीं हैं। गौरतलब है कि उगो का बयान ऐसे समय आया है, जब आज ही लोकसभा में अमित शाह ने कश्मीर को लेकर बयान देते हुए कहा है कि कश्मीर में सब काम ठीक तरह से हो रहे हैं और वहां के हालात समान्य हैं।
No comments found. Be a first comment here!