कोलंबिया,29 फरवरी (अनुपमा जैन/वीएनआई)अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे और अपनी विवादास्पद टिप्पणियो की वजह् से सुर्खियॉ बटोर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है और एक बार फिर उनका निशाना भारत और चीन है. कल एक चुनाव भाषण मे उन्होने भारत और चीन पर आरोप लगाया है कि ये दोनों अमरीकी लोगों से नौकरियां छीन रहे हैं और उन्होंने अमारीकी मतदाताओ को खबाव दिखाया कि राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर वे ये नौकरियां वापस लाएंगे।
भारत पर ट्रंप का यह पहला ऐसा बयान नहीं है। इससे पहले भी वह भारत पर ऐसा ही आरोप लगा चुके हैं अमरीकी मतदाताओ को‘फिर से अमेरिका को महान बनाने’ ्का सपना दिखाते हुए ट्रंप ने कहा ' मैं फिर से अमरीका को महान बना सकता हूं और भारत, चीन, जापान और मैक्सिको जैसे देशों से नौकरियां वापस लाएंगे, अमरीका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनवाएंगे, आईएसआईएस को उखाड़ फेकेंगे और ओबामा केयर को बदल देंगे।' अपने विवादित बयानों के बावजूद 69 वर्षीय ट्रम्प लोगों की भीड़ आकर्षित कर रहे हैं।गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। सुर्खियों में बने रहने के लिए ट्रंप ने कभी अमरीका में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात की तो कभी मोनिका लेविंस्की और बिल क्लिंटन के सेक्स स्कैंडल पर बयान दिया। इसके अलावा आईएसआईएस, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, हिलेरी क्लिंटन के बाथरूम ब्रेक पर भी विवादित बयान दे चुके हैं। ट्रम्प ने पहले भी भारत को उन देशों की सूची में शामिल किया था जो उनके अनुसार अमेरिकियों से नौकरियां छीन रहे है।
ट्रंप को उम्मीद है कि वह ‘मंगल के महादंगल’ में कामयाबी हासिल करके सभी 11 राज्यों की प्राइमरी में जीत पा लेंगे। ‘मंगल के महादंगल’ को उस एक या एक से अधिक मंगलवार को कहते हैं जो राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए होने वाली उस प्राइमरी से पहले पड़ता है जब सबसे अधिक राज्यों में प्राइमरी चुनाव होता है। वी एन आई