मुंबई, 5 जनवरी (सुनील कुमार /वी एआई) पंदरह बरस का मुंबई का साधारण सा दिखने वाला प्रणब धनवड़े,उस ने क्रिकेट की दुनिया में रच डाला है एक हैरतअंगेज इतिहास .
क्रिकेट के इतिहास में आज एक ऐसा रिकॉर्ड मुंबई के किशोर प्रणब धनवड़े के नाम दर्ज हो गया है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होगा. मुंबई के इस 15 साल के लड़के ने स्कूल क्रिकेट में आज एक पारी में 1000 नाबाद रन बना कर क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में एक पारी में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. प्रणब विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने एक पारी में एक हजार रन पूरे किये हैं. प्रणब ने अपनी 1009 रन की नाबाद पारी 323 गेंद पर पूरी की. उन्होंने 312.38 की स्ट्राइकरेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने इस पारी में 59 छक्के और 129 चौके जड़े.323 गेंदे खेलते हुए उन्होंने 1009 रन बनाए और नाबाद रहे. वे लगभग 6 घंटे 35 मिनट (395 मिनट) क्रीज पर रहे और नाबाद रहे.
केसी गांधी स्कूल और आर्य गुरुकुल स्कूल के बीच हुए टूर्नामेंट में केसी गांधी स्कूल ने 1465 रनों पर पारी घोषित कर दी है. प्रणव की यह उपलब्धि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 'एचटी भंडारी कप इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट' में मिली . इससे पूर्व भी उन्हें अलग अलग टूर्नामेंट में चार बार सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ट्रॉफ़ी मिल चुकी है. भारत की .स्कूली क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली का रिकॉर्ड अरमान जाफर-सरफराज़ ख़ान ने तोड़ा था.उस रिकार्ड को पृथ्वी शॉ ने तोड़ा. और अब पृथ्वी शॉ के रिकॉर्ड को प्रणव ने तोड़ दिया है
उनसे पहले एक पारी में सर्वाधिक 628 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के अॅार्थर कैलिस के नाम दर्ज था. प्रणब ने कैलिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से स्कूलों के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर-16 स्कूल टीमें खेल रही हैं. प्रणब मुंबई के केसी गांधी स्कूल के 10वीं के छात्र हैं. उनके पिता एक अॅाटो रिक्शाचालक हैं. प्रणव भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं.प्रणव रेसलिंग के भी बड़े फ़ैन हैं वैसे प्रणब ने कैलिस का रिकॉर्ड कल ही तोड़ दिया था, जब उन्होंने 652 रन बना लिये थे.वी एन आई