किंग्सटन, 2 अगस्त (वीएनआई)| दुनिया के सबसे तेज धावक और आठ बार ओलम्पिक चैम्पियन रह चुके जमैका के दिग्गज उसेन बोल्ट का मानना है कि वह अब भी विश्व के सबसे तेज धावक हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद बोल्ट खेल जगत से संन्यास ले लेंगे। लंदन में चार अगस्त से आयोजित हो रही विश्व चैम्पियनशिप में बोल्ट पांच अगस्त को 100 मीटर और पुरुषों के चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में दौड़ेंगे। यह उनके करियर की अंतिम रेस होगी। बोल्ट ने लगातार तीन बार ओलम्पिक खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है। 100 मीटर और 200 मीटर रेस में उनके नाम विश्व रिकॉर्ड भी है।
स्वयं को विश्व का सबसे तेज धावक मानने के बारे में पूछे जाने पर बोल्ट ने कहा, जी हां, वो भी बिना किसी शक के। लंदन चैम्पियनशिप के बारे में बोल्ट ने कहा कि वह कई बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं और वह जानते हैं कि वह एक बार फिर इसके लिए तैयार हैं। बोल्ट ने कहा, "मेरे आस-पास इस दशक में अभी मुझसे आगे निकलने वाला कोई भी एथलीट नहीं है। हो सकता है कि अगले 10 साल में कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़ दे, लेकिन अभी के लिए मेरे विश्व रिकॉर्ड सुरक्षित हैं।
No comments found. Be a first comment here!