चेन्नई, 7 मई, (वीएनआई) तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली द्रविड मुनेत्र कड़गम प्रमुख एमके स्टालिन ने आज तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीवाल पुरोहित ने आज राजभवन में एमके स्टालिन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कोविड की वजह से शपथ ग्रहण समारोह बेहद ही सादा रखा गया था। एमके स्टालिन पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं एमके स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 159 सीटों पर जीत दर्ज की है।
गौरतलब है कि एक लंबे समय के बाद राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ डीएमके की वापसी हुई है। स्टालिन के पिता करुणानिधि 5 बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। एमके स्टालिन का पूरा नाम मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन है, उनका नाम सोवियत संघ के प्रसिद्ध नेता जोसेफ स्टालिन के नाम पर रखा गया था। स्टालिन भीअब तक 6 बार विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं।