जालंधर 29 अक्टूबर (जे सुनील, वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम में लेग स्पिनर और टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह शादी और इंगलैंड मे जन्मी बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा की शादी गुरुद्वारे में हो गई। हरभजन और गीता का आनंद कारज नेत्रहीन बच्चों के आश्रम में हुआ। यहीं दोनों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में लावां रस्म भी पूरी की। शादी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और मुंबई इंडियन्स टीम के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी शामिल हुए। उनके अलावा पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, राहुल शर्मा सहित कई क्रिकेटर भी पहुंचे। काफी दिनों से दोनों की शादी की जोरदार तैयारी हो रही हैं. 35 साल के हरभजन सिंह तथा बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल 31 साल के प्यार के किस्से कई सालों से आ रहे थे।
गौरतलब है कि दोनों नवजोड़ों के लिए प्रसिद्ध डिजाइनर अर्चना कोचर ने कपड़े डिजाइन किये थे .झारखंड में बनी अहिंसा सिल्क से गीता की ड्रेस तैयार हुई, जो खुद हरभजन ने सलेक्ट की थी। हरभजन के लिए अर्चना और राघवेंद्र राठौर व बसरा के लिए अर्चना और बबिता ने ड्रेस डिजाइन की है। भज्जी भी इसी सिल्क से बनी ड्रेस पहने हुए हैं।
इससे पहले सोमवार को मेहंदी रस्म के साथ ही शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई थी, हरभजन को उनकी मां अवतार कौर ने मेहंदी लगाई, मंगलवार को लेडीज संगीत कार्यक्रम हुआ, जिसमें क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा ने जमकर ठुमके लगाए। इसका आयोजन जालंधर के क्लब कबाना होटल में हुआ। कार्यक्रम में गायक मीका सिंह और गुरदास मान भी शामिल हुए।
कल ्हरभजन सिंह उर्फ भज्जी पाजी ने जीवन की इस नयी पारी के बारे में कहा, मैं ईश्वर में अगाध विश्वास करता हूं। मुझे यकीन है कि उनकी कृपा से जीवन की यह नयी पारी भी सफल रहेगी। अभी हनीमून का कोई इरादा नहीं है। शादी की रस्में पूरी होने के बाद मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लौटूंगा
खबर है भी है कि भज्जी और गीता के दिल्ली में 1 नवंबर को होने वाले रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के शामिल होने की संभावना भी है