तिरुवनंतपुरम, 12 अगस्त, (वीएनआई) केरल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या अब 37 हो गई है और 54000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और घायलों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं
राज्य के 11 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ के कारण बांध और नदियां लबालब भरी हुई हैं, सड़कें ध्वस्त हो गई है, राज्य की लगभग सभी 40 नदियां उफान पर हैं और यही नहीं भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है, ऐसी तबाही पिछले 50 सालों में यहां कभी नहीं आई थी।गौरतलब है बीते चार दिनों से हो रही भीषण बारिश ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। आज केलपट्टा इलाके में 10 नौसेना के जवान, एक अफसर समेत टीम को आर्मी की रेस्क्यू टीम के साथ तैनात किया गया है, आज भी कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है, जिसके लिए यहां के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बारिश के कारण आई भयंकर तबाही के बाद मुआवजे का ऐलान किया है, उन्होंने कहा है कि बारिश की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा साथ ही घर और जमीन गंवाने वाले लोगों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!