चंडीगढ़, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा विधानसभा के लिए आज सुबह से हो रहे मतदान के बीच जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने अपने परिवार के साथ सिरसा में मतदान किया।
उचाना कलां से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत ट्रैक्टर चलाकर मतदान केंद्र पहुंचे। उनके साथ नैना चौटाला और मेघना चौटाला भी मौजूद थीं। गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। आज प्रदेश के 1.83 करोड़ मतदाता एक हजार 168 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
हरियाणा राज्य में इसके आलावा प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सुबह 8 बजे के आसपास हिसार में मतदान किया। वहीं हरियाणा की टिक-टॉक स्टार और बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट आदमपुर में वोट डालने के लिए पहुंची। जबकि बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने बारौदा में वोट डाला।
No comments found. Be a first comment here!