बेंगलुरू, 23 मार्च (वीएनआई)। टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज खेले जा रहे सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन बनाए। भारत की ओर से सुरेश रैना ने सबसे अधिक 30 रन बनाए।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने 18, शिखर धवन ने 23, विराट कोहली ने 24, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 13, रवींद्र जडेजा ने 12 और हार्दिक पंड्या ने 15 रन बनाए।बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए जबकि सुवागत होम, महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने एक-एक सफलता हासिल की।
भारत ने अच्छी शुरुआत की। रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 36 गेंदों पर 42 रन जोड़े। इसके बाद हालांकि भारत ने तीन रनों के अंतराल पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। सलामी बल्लेबाजों की विदाई के बाद विराट कोहली ने रैना के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, जो भारतीय पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। कोहली 95 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद भारत ने 112 के कुल योग पर रैना को भी गंवा गया। इसी योग पर पंड्या भी बेहतरीन तरीके से सौम्या सरकार द्वारा लपके गए।
युवराज सिंह (3) से भारत को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह 117 रन के कुल योग पर चलते बने। इसके बाद धौनी और जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर स्कोर को 137 तक पहुंचाया। इस दौरान दोनों बल्लेबाज मनमाफिक तरीके से शॉट्स नहीं लगा पा रहे थे। जडेजा 137 के कुल योग पर आउट हुए। उनका स्थान लेने आए रविचंद्रन अश्विन एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।
दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है। भारत ने अब तक एक मैच गंवाया है जबकि एक जीता है जबकि बांग्लादेश को अब तक खेले गए दोनों मैचों में हार मिली है। भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वैसे भी ग्रुप-2 से न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और इस लिहाज से अब इस ग्रुप से एक ही सीट बची है।