नई दिल्ली,15 मार्च (सुनीलकुमार/वीएनआई) 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के मशहूर कॉमेडी शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी मंजु का किरदार निभा चुकीं एकट्रेस सुमोना चक्रवर्ती, जल्द ही अभिनेता सम्राट मुखर्जी शादी करने जा रही हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सुमोना के बॉयफ्रेंड सम्राट मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के कजिन भाई हैं। सम्राट 'खेलें हम जी जान से' और 'सबसे बढ़कर हम' में एक्टिंग कर चुके हैं।
सम्राट फिलहाल बंगाली फिल्में कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुमोना मंजु के किरदार से खासी सुर्खिया पाती रही है जब कि शो मे कपिल अक्सर मंजु की खिंचाई करते नजर आते है. कपिल के शीघ्र प्रसारित होने वाले नये कॉमेडी शो मे भी सुमोना दोबारा उनकी टीम मे शामिल होने जा रही है.
सुमोना 28 साल की हैं और उनके ब्वॉयफ्रेंड सम्राट की उम्र 40 साल है। कुछ समय से दोनो मे एक दूसरे के करीब आने की खबरे मीडिया मे छायी रही है. वी एन आई