मोहाली (पंजाब), 27 मार्च (वीएनआई)। आईसीसी टी-20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर आज खेले जा रहे ग्रुप-2 मुकाबले में भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन बनाए। पहली बार टी-20 खिताब जीतने के लिए प्रयासरत कंगारुओं के लिए उस्मान ख्वाजा ने 26, एरॉन फिंच ने 43, ग्लेन मैक्सवेल ने 31 और शेन वॉटसन ने नाबाद 18 रन बनाए। पीटर नेविल ने भी दो गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 10 रन बनाए।
भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए जबकि आशीष नेहरा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और युवराज सिंह ने एक-एक सफलता हासिल की। यह मैच दोनों टीमों के लएि काफी अहम है। जो जीतेगा, वह 31 मार्च को मुम्बई में वेस्टइंडीज के साथ सेमीफाइनल खेलेगा और जो हारेगा, वह बाहर हो जाएगा।