मुंबई , 10 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में रविवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 46 वें मुक़ाबले मे रॉयल चैलेंजर्स ने डिविलियर्स के तूफानी शतक (133) और कोहली (82) पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 39 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को बरक़रार रखा है ।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। रॉयल चैलेंजर्स ने शुरुवात में विराट कोहली और क्रिस गेल को दो जीवनदान मिलने के बाद पावरप्ले 06 ओवर तक 39/1 रन बना लिए थे। गेल पारी के तीसरे ओवर में जीवनदान मिलने के बावजूद चौथे ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर सिमन द्वारा 13 के योग पर कैच लपके गए।
पावरप्ले के बाद कप्तान गेल और डिविलियर्स ने दूसरे विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए 10.5 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचा दिया था। इसी बीच डिविलियर्स ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जल्दी ही दोनों के बीच बढ़ती साझेदारी शतक में तब्दील होते ही टीम का स्कोर 150 के पार पहुँच गया और कप्तान विराट कोहली ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। दूसरे छोर पर डिविलियर्स ने भी तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए दो लगातार छक्के जड़कर 47 गेंद में 15 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना शतक भी जड़ दिया था।
अंत में डिविलियर्स (133) और कोहली (82) की 215 रन की नाबाद दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित ओवर में 235/1 का विशाल स्कोर बनाकर मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 236 का लक्ष्य दिया । डीविलयर्स ने 59 गेंद में 19 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार पारी खेली और कोहली ने 50 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से अपनी पारी समाप्त की। मुंबई इंडियंस की तरफ से एकमात्र विकेट मलिंगा (1/27) ने लिया।
जवाब में 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने सधी शुरुवात करते हुए पॉवरप्ले 6 ओवर तक 45/1 रन बना लिए थे। पारी के चौथे ओवर में पार्थिव पटेल 19 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। पावरप्ले के बाद कप्तान रोहित शर्मा और सिमंस के बीच 34 रन की साझेदारी को हर्शल पटेल ने तोड़ते हुए रोहित को 15 रन पर आउट कर दूसरी सफलता दिलाई।
उसके बाद तीसरे विकेट के लिए पोलार्ड और सिमंस ने 70 रन की साझेदारी निभाकर मुंबई की रनगति को जरूर बढ़ाया लेकिन अरविन्द ने पोलार्ड की तूफानी पारी को 49 के योग पर रोककर पवेलियन भेज दिया था। उसके बाद हार्दिक पण्डया भी छक्का जड़ने के बाद 8 के योग पर चहल का शिकार बने। पांचवे विकेट के लिए रायडू और सिमंस के बीच 31 रन की साझेदारी को हर्शल पटेल ने तोडा और रायडू को 14 के योग पर पवेलियन भेज और स्टार्स ने भी हरभजन को ०३ रन पर आउट कर मुंबई की जीत की उम्मीदे ख़त्म कर दी।
अंत में सिमंस की नाबाद 68 रन की पारी भी मुंबई को जीत के करीब भी नहीं पहुँचा पाई और मुंबई की टीम निर्धारित ओवर सिर्फ 196/7 रन ही बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से हर्शल पटेल ने 2/36, और चहल 2/51,ने विकेट लिया।