चेन्नई, 14 मार्च (वीएनआई)। सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी तमिल फिल्म '2.0' के सैटेलाइट अधिकार जी नेटवर्क ने हासिल किए हैं। फिल्म निर्माताओं ने बीते सोमवार को यह घोषणा की। फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है।
फिल्म के निर्माता और लायका प्रोडक्शंस के सीओओ राजू महालिंगम ने ट्विटर पर कहा, यह सच है कि फिल्म '2.0' के सैटेलाइट के लिए लायका प्रोडक्शंस को जी के रूप में पार्टनर मिला। फिल्म उद्योग के सूत्रों के मुताबिक, यह सौदा करीब 110 करोड़ रुपये में तय हुआ है। एस.शंकर निर्देशित यह फिल्म रजनीकांत की 2010 की फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल है।
इस फिल्म से अक्षय कुमार तमिल फिल्म जगत में कदम रख रहे हैं। फिल्म में वह नकारात्मक भूमिका में हैं। फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी हैं। फिल्म में संगीत ए.आर रहमान ने दिया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू व हिदी तीनों भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। इसका बजट 450 करोड़ रुपये का है। फिल्म दिवाली में रिलीज होने की संभावना है।