नई दिल्ली, 03 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच आज प्रधानमंत्री के जारी वीडियो सन्देश पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोगों के दर्द, उनके बोध और उनकी वित्तीय चिंताओं के बारे में कुछ नहीं कहा, यह बस पीएम मोदी का फील 'गुड मूमेंट' था। उन्होंने ट्वीट किया कि अभी प्रधान शोमैन की बातें सुनीं, लोगों के दर्द, उनके बोध, उनकी वित्तीय चिंताओं को दूर करने के बारे में कुछ नहीं कहा गया, भविष्य को लेकर कोई दृष्टि नहीं, या उन मुद्दों पर कोई बात नहीं, जिनके बारे में लॉकडाउन के बाद के माहौल में बात करने का उनका इरादा हो। बस, भारत के फोटो-ऑप प्रधानमंत्री द्वारा तैयार किया गया फील-गुड मूमेंट था।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है, इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की है, इसका मकसद एकजुटता का संदेश देने से है। वहीं भारत में 21 दिनों के जारी लॉकडाउन का आज 9वां दिन है।
No comments found. Be a first comment here!