नई दिल्ली, 25 अगस्त (वीएनआई)| काबुल में 'अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान पर हुए आतंकवादी हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज निंदा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, हम काबुल में अमेरिकी यूनिवर्सिटी पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के प्रति के साथ हैं और हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से समाचार रिपोर्टो में कहा गया है कि बीते बुधवार शाम को शाम 7.50 बजे गोलियों और विस्फोट की आवाजें सुनाई दी। उस समय छात्र विश्वविद्यालय परिसर में खाना खा रहे थे। इस घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस, सुरक्षाबलों और बचाव दलों को विश्वविद्यालय परिसर भेजा गया। हालांकि, सुरक्षबलों के घटनास्थल पर पहुंचने के तुरंत बाद फिर गोलियों की आवाजें सुनाई दी। पुलिस द्वारा दो हमलावरों को मार गिराए जाने के बाद गुरुवार सुबह यह हमले खत्म हुए।