नई दिल्ली, १९ अक्टूबर(वीएनआई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज से तीन दिन की रूस यात्रा पर जा रही हैं । वह भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की वार्षिक बैठक में भाग लेगी। बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री और उनके रूसी समकक्ष दमित्री रोगोजिन करेंगे। बातचीत में मुख्य जोर व्यापार एवं निवेश खासकर परमाणु ऊर्जा समेत ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को विस्तार देने के उपायों पर रह सकता है।रूस परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में भारत का महत्वपूर्ण साझीदार है।
इसके अलावा व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाना दोनों सरकारों के लिए मुख्य प्राथमिकता है। दोनों देशों ने 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार को 30 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। साल 2014 में द्विपक्षीय व्यापार 9.51 अरब डॉलर था।
गौरतलब है कि कि भारत और रूस के बीच अंतर-सरकारी आयोग की बैठक प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। दोनों देशों के विदेश मंत्री की सह- अध्यक्षता में की जाने वाली यह 21वें दौर की बैठक होगी।