मेलबर्न 23फरवरी (वीएनआई) बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के बारे मे बात बेहद दिल्चस्प हैं कि अभी तक वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड के अनुसार शिखर धवन के शतक और भारत की जीत का अटूट बंधन रहा है यानि जब जब धवन ने वन डे मे शतक बनाया है तब तब भारत की जीत हुई है , धवन द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप के पूल बी मुकाबले में रविवार को खेली 137 रनों की आतिशी पारी ने दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत का नया इतिहास बनाया और मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए बल्कि विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को कभी नहीं हरा पाने का धब्बा भी मिटा दिया . शिखर ने 137 रन की बेहतरीन पारी खेलकर फ्लेमिंग का 2003 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक नाबाद 134 रन बनाने का 12 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।
धवन का वनडे क्रिकेट में ये सातवां शतक था इससे पहले भी शिखर धवन ने 2 नवंबर 2014 को कटक मे श्रीलंका के खिलाफ 113 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, 27 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कानपुर मे 119 रन बनाये थे, 30 अक्टूबर २०13 को नागपुर मे उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ १०० रन का स्कोर बनाया था, 26 जुलाई 2013 को धवन ने जिम्बॉब्वे के विरुद्ध 116 रन की पारी खेली थी , 11 जून 2013 को शिखर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 102 रन बनाये थे और 6 जून 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे खेलते हुए धवन ने 94 गेंदों में 114 रन बनाए थे, उनके इस प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के उस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से हराया और धवन ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए थे।