एंटिगा, 26 जुलाई (वीएनआई)। भारत के युवा टेस्ट कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के बेटे माली रिचर्ड्स ने उनके पहले दोहरे शतक की पेंटिंग तोहफे में दी है। भारत ने सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रनों से हराया था।
माली रिचर्ड्स ने सम्मान के तौर पर कोहली के दोहरे शतक के पल को पेंटिंग में उतार उन्हें यह तोहफा दिया है। बीसीसीआई डॉट टीवी ने जूनियर रिचर्ड्स के हवाले से लिखा है, हमने उनके पहले दोहरे शतक का जश्न मनाने का फैसला किया क्योंकि उन्होंने एटिगा में यह मुकाम हासिल किया है। हमने पूरी पेंटिंग सिर्फ एक दिन में बनाई है और यहां उन्हें देने आए हैं। विवियन ने इससे पहले कोहली के शतक को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का नमूना बताया था।