लखनऊ, 06 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बीते शुक्रवार को 30 आईएएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के तबादले करते हुए अपने सचिव मनीष चौहान को हटा दिए हैं। मनीष चौहान को अब गन्ना आयुक्त बनाया गया है। वहीं योगी सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राहुल पांडेय को विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया है। मैनपुरी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जे रीवा को आगरा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। शिवाकांत द्विवेदी को एमडी पीसीएफ बनाया गया है। जबकि जगदीश प्रसाद को एमडी सिडको की जिम्मेदारी दी गई है। अब्दुल समद को विशेष सचिव उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!