नई दिल्ली,5 जनवरी (अनुपमाजैन /वीएनआई ) राजधानी दिल्ल्ली के गौरव राजपथ पर राजस्थान का 953 झरोखों वाला पांच मंजिला ‘‘ऐतिहासिक धरोहर हवामहल‘‘!!!...
आगामी26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस परेड पर देशवासियो को 'राजपथ'पर 'हवामहल' नजर आएगा .गणतन्त्र दिवस परेड के अवसर पर राजपथ पर निकाली जाने वाली झांकी के लिए रक्षा मंत्रालयर की चयन समिति ने राजस्थान की ‘‘ऐतिहासिक धरोहर हवामहल‘‘ के मॉडल का चयन किया है।
राजस्थान झांकी के नॉडल अधिकारी श्री विनय शर्मा के अनुसार यह मॉडल 45 फुट लम्बा, 14 फुट चौड़ा और 16 फुट ऊंचा होगा हवामहल की मूल आकृति की तरह इस मॉडल को पांच मंजिल और 953 झरोखों से विभक्त किया गया है। पूरी आकृति फाईबर के एक सौ पैंतीस पीस जोड़कर बनाई जायेगी। लगभग पचास सहायक कलाकारों के सहयोग से अगले 20 दिन में इस झांकी को तैयार किया जायेगा। इसमें चित्राकारी का कार्य वरिष्ठ चित्राकार मीनाक्षी भारती कासलीवाल करेंगी।
राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर ’’हवामहल‘‘ की इस झांकी में सबसे आगे एक बुर्ज होगए जिस पर सन् 1799 में हवामहल का निर्माण करवाने वाले जयपुर के महाराजा सवाई प्रताप सिंह की प्रतिमा होगी। इस झांकी को जीवंत बनाने के लिए इसके चारों और पर्यटकों की आवाजाही और राजस्थान की शिल्प कृतियों की दुकानों को भी दर्शाया जाएगा। वी एन आई