नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) देश में फैले कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी की रविवार को 9 मिनट तक दिया जलाने की अपील पर बिजली मंत्रालय ने कहा है कि सिर्फ घरों की लाइटें बंद करें, स्ट्रीट लाइट और घरेलू उपकरण नहीं।
बिजली मंत्रालय ने बिजली ग्रिड फेल होने की आशंकाओं पर बयान जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने पांच अप्रैल को रात 9:00 बजे से 9:09 बजे के बीच स्वेच्छा से लाइटें बंद करने की अपील की है। कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई हैं कि इससे ग्रिड और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है जो बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी आशंकाएं बिलकुल गलत हैं।
मंत्रालय ने आगे बयान में कहा है कि स्ट्रीट लाइट या घरेलू उपकरणों को बंद करने के लिए नहीं कहा गया है। इन 9 मिनट के लिए केवल घरों की लाइटों को बंद किया जाना चाहिए। अस्पतालों और अन्य आवश्यक जगहों पर लाइटें जलती रहेंगी। गौरतलब है पीएम मोदी ने अपने वीडियो मैसेज में देशवासियों से रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घर की लाइटें बंद कर घर के दरवाजे, बालकनी, छतों, खिड़कियों पर आकर 9 मिनट के लिए दीए, कैंडल, टॉर्च, मोबाइल फ्लैश जलाने की अपील की है।
No comments found. Be a first comment here!