लखनऊ, 18 जनवरी, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को समाजवादी पार्टी ने बड़ा झटका देते हुए योगी आदित्यनाथ के करीबी रह चुके सुनील सिंह के एसपी में शामिल कर लिया है।
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह का एसपी में स्वागत करते हुए कहा, आदित्यनाथ सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं और उल्टी गिनती पहले ही शुरू हो चुकी है। मुझे खुशी है कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता अब एसपी के साथ हैं और मुझे उम्मीद है कि वे बीजेपी के असली इरादों से पर्दा हटाते हुए उसकी पोल खोलेंगे। उन्होंने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हिंदू युवा वाहिनी के लोग बीजेपी के असली इरादों को बेनकाब करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!