गॉल, 15 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत को श्रीलंका ने रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाज़ी (7/48) की बदौलत 63 रन से हराकर जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा। श्रीलंका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
भारत की दूसरी पारी श्रीलंका के 176 रन के जवाब में अपने तीसरे दिन के स्कोर 23/1 से आगे खेलते हुए चौथे दिन 112 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 375 रन बनाये थे । श्रीलंका ने पहली पारी में 183 रन और दूसरी पारी में 367 रन बनाये थे। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में चांदीमल ने शानदार 162 रन शतकीय पारी खेली।
दिन के पहले सत्र लंच तक श्रीलंका ने 36 ओवर में 78/7 रन बनाये। भारत ने अपनी कल की पारी को आगे बढ़ाया ही तह की चौथे दिन की सुबह उसके लिए अच्छी खबर नहीं लेकर आई। रंजना हेराथ ने ईशांत को 10 रन पर एलबीडबल्यू आउट कर दिन की पहली सफलता दिलाई और उसके बाद भारतीय पारी ताश के पत्तो की तरह बिखरती नज़र आई। उसके बाद रंजना हेराथ ने रोहित शर्मा को 4 रन पर आउट कर उनकी दूसरी पारी को भी नाकाम कर दिया। फिर कौशल ने भी रंजना के सुर में सुर मिलते हुए पहले कप्तान कोहली को 3 और शिखर धवन को 28 रन पर आउट कर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी। हेराथ ने भी फिर से वापसी करते हुए पहले साहा को 2 रन पर स्टंप और हरभजन को 1 रन पर आउट कर 70 के योग से पहले ही भारत की आधी टीम पवेलियन भेज दी।
दिन के दूसरे सत्र में, भोजनकाल के बाद भारतीय टीम जब मैदान में लौटी तो रंजना हेराथ की डर भारतीय बल्लेबाज़ों के मन में था और आश्विन 3 रन के योग पर हेराथ के जाल में फंस गए। अब भारतीय खेमे में हार के बदल मंडराने लगे थे। उसके बाद हेराथ ने रहाणे को 36 रन पर आउट कर भारत की जीत की उम्मीदों पर विराम लगा दिया था और कौशल ने मिश्रा को 15 रन पर आउट कर भारत की पारी 112 रन पर समाप्त कर दी। श्रीलंका की तरफ से हेराथ ने 7 और कौशल ने 3 विकेट लिए ।