विशाखापत्तनम, 24 अक्टूबर, (वीएनआई । भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला लिया है। भारत ने आज के मैच में खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया है। गौरतलब है भारत आज दुनिया में 950 वनडे मैच खेलने वाला पहला देश बन जाएगा। भारत ने अभी तक पूरी दुनिया में सबसे अधिक 948 एकदिवसीय मैच खेले हैं। भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने अभीतक 916 एकदिवसीय मैच खेले है। इन दोनों अलावा किसी भी टीम ने 900 वनडे मैच नहीं खेले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान जिसने अभीतक 899 एकदिवसीय मैच खेले है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :-
वेस्टइंडीज : काइरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, हेटमायेर, मार्लोन सैमुअल्स, रोवमेन पॉवेल , जेसन होल्डर, एशले नर्स, देवेंद्र बिशू , केमार रोच और ओबेद मैकॉय
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
No comments found. Be a first comment here!