नई दिल्ली,27 दिसंबर (सुनील कुमार/वीएनआई)पेपर लेस रेल टिकट को लोकप्रिय बनाने यानि रेलवे की मोबाईल रेल टिकट महत्वाकांक्षी योजना के तहत रेल यात्रा के लिए जनरल टिकट जनवरी से स्मार्ट फोन से भी मिल सकेगा। एप के जरिये अनारक्षित रेल टिकट की सुविधा पहले से ही चल रही है. बहुत जल्द मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) और प्लेटफार्म टिकट भी मोबाइल फोन पर देने की योजना है।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत मुंबई और गाजियाबाद में मोबाइल पर जनरल टिकट दिए जा रहे हैं। अब इसे पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल और कोटा स्टेशन पर शुरू किया जा रहा है।
स्मार्टफोन पर एक एप डाउनलोड करना होगा, जिस पर जनरल टिकट लेने का विकल्प होगा। अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्रालय का वित्त विभाग इस परियोजना को अंतिम रूप दे चुका है।
रेल टिकट प्रणाली को पेपरलेस बनाने के तहत रेलवे कोच पर लगाए जाने वाले आरक्षण चार्ट भी धीरे-धीरे खत्म कर दिए जाने की योजना है। वी एन आई