नई दिल्ली, 9 नवंबर (वीएनआई)| इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज खेले गए मैच में दिल्ली डायनामोज ने कप्तान फ्लोरेंट मालोउदा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 4-1 से करारी शिकस्त दे दी।
अपने घर में खेल रही दिल्ली के कप्तान ने दो गोल दागे और दो अन्य गोल करने में मदद की। इससे पहले दिल्ली के कप्तान के नाम इस सीजन में एक भी गोल दर्ज नहीं था। इस जीत के साथ ही दिल्ली फिर से आठ टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दिल्ली के कप्तान मालोउदा ने इस मैच में 25वें और 85वें मिनट में गोल किए। दिल्ली ने चेन्नई को 3-1 से हराकर आईएसएल के तीसरे सीजन का उम्दा आगाजा किया था लेकिन इसके बाद टीम लय से भटक गई थी। घर में लगातार तीन ड्रॉ खेलने के बाद दिल्ली ने दो बेहतरीन जीत हासिल की है। सबसे अहम बात यह है कि दिल्ली ने मौजूदा चैम्पियन को दो मौकों पर हराकर अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। दिल्ली ने अपने घर में लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत हासिल की है। उसके खाते में नौ मैचों से 16 अंक हो गए हैं जबकि मुम्बई सिटी एफसी नौ मैचों से 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, दिल्ली के हाथों इस सीजन की दूसरी हार के साथ चेन्नई पांचवें स्थान पर ही अटकी हुई है। यह इस सीजन की उसकी दूसरी हार है। दिल्ली के अलावा चेन्नयन अब तक किसी से हारी नही है। उम्मीद के मुताबिक मैच बेहद रोमांचक रहा और पहले ही हाफ में तीन गोल हुए। दो गोल दिल्ली ने किए जबकि चेन्नई ने 37वें मिनट में बर्नार्ड मेंडी की मदद से स्कोर 1-2 कर दिया। दिल्ली के लिए रिचर्ड गाद्जे ने 15वें और मालोउदा ने 25वें तथा 85वें और कीन लेविस ने 54वें मिनट में गोल किए।
मैच का पहला गोल गाद्जे ने किया। उनके गोल करने के ठीक पहले मालोउदा ने गोलपोस्ट पर हमला किया था लेकिन चेन्नई के गोलकीपर ने सफलतापूर्वक उसे रोक दिया। गेंद हालांकि उससे टकराकर गाद्जे के पास पहुंची, जिस पर उन्होंने बिना कोई गलती किए टीम का खाता खोला। मालोउदा भले ही पहला गोल करने में नाकाम रहे लेकिन दूसरा गोल उन्हीं के नाम रहा। मालोउदा ने गाद्जे की मदद से बड़ी चालाकी और सुनियोजित तरीके से चेन्नई की रक्षापंक्ति को छकाया और अपनी टीम को 2-0 से आगे दिया। भले ही चेन्नई यह मैच हार गई लेकिन इस मैच का सबसे अच्छा गोल उसके खिलाड़ी मेंडी के नाम रहा। मेंडी ने अकेले दम पर यह गोल किया। मैदान के मध्य में राफेल अगस्टो से मिले पास पर मेंडी ने दिल्ली के तीन खिलाड़ियों को छकाया और अंत में गोलकीपर एंटोनियो डोबलास को भी छकाने में सफल रहे। मैच का चौथा और दिल्ली का तीसरा गोल लेविस ने मालोउदा की मदद से किया। इस मैच में अपना श्रेष्ठ खेल दिखाने वाले मालोउदा ने चेन्नई के बाक्स एरिया में गेंद पर शानदार पकड़ दिखाई और गेंद को बड़ी सटीकता से लेविल को पास कर दिया, जिस पर उन्होंने कोई गलती नहीं की। 61वें मिनट में गाद्जे को चोट के कारण बाहर जाना पड़ा और उनके स्थान पर बादारा बाद्जी ने मैदान का रुख किया। 85वें मिनट में मालोउदा ने बाद्जी के साथ मिलकर टीम का चौथा गोल किया। मासेर्लो के सटीक कार्नर किक को बाद्जी ने चेन्नई के गोलपोस्ट के किनारे खड़े मालोउदा हेडर के जरिए पास कर दिया। इस पर इस फ्रांसीसी खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की और अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।