वार्नर ने जड़ा शानदार अर्धशतक, सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 209 का विशाल लक्ष्य दिया

By Shobhna Jain | Posted on 29th May 2016 | खेल
altimg
बेंगलुरु, 29 मई (वीएनआई)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर विराट कोहली की कप्तानी में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए 209 रन बनाने की जरूरत है। इस लीग के फाइनल में किसी टीम को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। पहली बार फाइनल खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को जारी लीग के नौवें संस्करण के फाइनल मुकाले में मेजबानों के सामने 209 रनों का लक्ष्य रका है। इस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करते हुए कप्तान डेविड वार्नर (69), युवराज सिंह (38) और बेन कटिंग (नाबाद 39) की तूफानी परियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 208 रन बनाए। लीग के इस संस्करण में 800 से अधिक रन बना चुके वार्नर ने शिखर धवन (28) के साथ बेहतरीन शुरुआत करते हुए 40 गेंदों पर 63 रन जोड़े। धवन ने 25 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद मोएसिस हेनरिक्स (4) सस्ते में आउट हुए लेकिन वार्नर ने अपनी बदौलत हेनरिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। इसके बाद युवराज के साथ वार्नर ने 28 रनों की साझेदारी की। वार्नर 38 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाने केोद 125 के कुल योग पर आउट हुए। दीपक हुड्डा तीन रन बना सके। युवराज का विकेट 148 के कुल योग पर गिरा। हुड्डा 147 रन पर आउट हुए थे। इसके बाद 158 के कुल योग पर नमन ओझा (7) रन आउट हुए। बिपुल शर्मा (5) का विकेट 174 के कुल योग पर गिरा। ऐसा लगा कि हैदराबाद 200 तक नहीं पहुंच सकेंगे लेकिन कटिंग ने 15 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचा। उनका एक छक्का स्टेडियम के बाहर चला गया। उनका यह छक्का 117 मीटर लम्बा था। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से क्रिस जार्डन तीन विकेट लिए जबकि श्रीनाथ अरविंद ने दो सफलता हासिल की। यजुवेंद्र चहल को एक सफलता मिली। शेन वॉटसन की जमकर धुनाई हुई। उन्होंने चार ओवर में 61 रन खर्च किए। बेंगलोर की टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में पहुंची है जबकि हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में गुजरात को हराया था। एलिमिनेटर में उसने कोलकाता नाइट राइर्ड्स को पटखनी दी थी।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 11th Feb 2022
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india