लंदन, 14 जुलाई (वीएनआई)। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन आज कप्तान मिस्बाह उल हक (नाबाद 110) और अशद शफीक (73) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 282/6 रन बना लिए।
कप्तान मिस्बाह का इंग्लैंड की धरती पर यह पहला टेस्ट शतक है। राहत अली के रूप में दिन की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा। वह खाता खोले बगैर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। वोक्स ने कुल चार विकेट हासिल कर लिए हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को क्रिस वोक्स ने मोहम्मद हफीज (40) और शान मसूद के रूप में शुरुआती दो झटके दिए। पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान को दूसरे सत्र के दूसरे ही ओवर में अजहर अली (7) का विकेट गंवाना पड़ा। पदार्पण मैच खेल रहे जैक बॉल ने अजहर के रूप में करियर का पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद पाकिस्तान टीम के दो सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी यूनिस खान (33) और मिस्बाह ने परिपक्वता के साथ खेलते हुए टीम को स्थिरता प्रदान की। दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। 73 गेंदों में चार बाउंड्री के साथ टिक कर खेल रहे यूनिस को स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोइन अली के हाथों कैच कराया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शफीक ने मिस्बाह का अच्छा साथ निभाया और पांचवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने 3.65 के औसत से यह रन बटोरे। शुरुआती दो विकेट लेने वाले वोक्स ने शफीक के रूप में तीसरा अहम विकेट चटकाया। 130 गेंदों पर 12 चौके लगा चुके शफीक विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपके गए। शतक बनाकर नाबाद लौटे मिस्बाह ने 179 गेंदों का सामना किया है और 18 चौके लगा चुके हैं।