अहमदाबाद, 24 फरवरी, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अपनी पहली भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचेंगे। वहीं ट्रंप का यह दौरा कई मायनों में अहम है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों भी आज भारत यात्रा पर आ रहे हैं। वहीं इस यात्रा के दौरान अहम द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक रिश्तों में और मजबूती की उम्मीद है लेकिन व्यापार शुल्क जैसे जटिल मुद्दों के हल होने की संभावना नहीं है। वहीं आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी, ऊर्जा सुरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ प्रस्तावित शांति समझौता और हिंद-प्रशांत की स्थिति सहित कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर केंद्रित रहने की संभावना है।
गौरतलब है वह साल 2006 के बाद रिपब्लिकन पार्टी के ऐसे राष्ट्रपति हैं जो भारत का दौरा कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ ही एक बार फिर दुनिया का सबसे शक्तिशाली एयरक्राफ्ट भारत में होगा। हम बात कर रहे हैं एयरफोर्स वन की जो कि अब से कुछ घंटों बाद अहमदाबाद में लैंड करेगा।
No comments found. Be a first comment here!