विशाखापट्टनम, 18 मई (वीएनआई)| आईपीएल के नौवें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने बीते मंगलवार को खेले गए 49वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार 19 रनों से हराया।
डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे ने 11 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने दस्तक दी जिसके बाद मैच नहीं हो सका और अंपायरों ने पुणे को जीता घोषित कर दिया। जब बारिश आई तब अंजिक्य रहाणे 42 रनों पर और जॉर्ज बेले आठ रनों पर खेल रहे थे। यह दूसरी बार था जब बारिश ने इस मैच में खलल डाला। इससे पहले पुणे का स्कोर जब 8.2 ओवरों में 57 रन पर एक विकेट था तब भी बारिश ने मैच में बाधा डाली।
दिल्ली द्वारा दिए गए 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे को रहाणे और उस्मान ख्वाजा (19) ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 31 रन जोड़े। ख्वाजा को क्रिस मौरिस ने पवेलियन भेजा। इसके बाद रहाणे और बेले ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़ते हुए टीम को 76 स्कोर तक पहुंचाया। इससे पहले,पुणे के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दिल्ली के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बटोर पाए। पुणे की तरफ से अशोक डिंडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में एक मेडेन ओवर के साथ 20 रन देकर तीन विकेट लिए। डिंडा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा एडम जाम्पा ने एक बार फिर अपनी फिरकी चाल बुनी और चार ओवर में महज 21 रन देते हुए तीन विकेट लिए। इन दोनों के अलावा पुणे का कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।