मिर्जापुर, 27 जून, (वीएनआई)। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के खिलाफ सीता माता को 'टेस्ट ट्यूब बेबी' कहने वाले बयान पर मुश्किले बढ़ने वाली है। दिनेश शर्मा के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमाकांत प्रसाद ने दाखिल परिवाद की सुनवाई के बाद उसे दर्ज करने का आदेश दे दिया है। इस पर अगली सुनवाई दो जुलाई को होगी।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विक्रम सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमाकांत प्रसाद के न्यायालय में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के खिलाफ 15 जून को परिवाद दाखिल किया था। कोर्ट में दाखिल परिवाद पत्र के मुताबिक विक्रम सिंह ने 31 मई को मथुरा में हुए एक कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में माता सीता के जन्म को 'टेस्ट ट्यूब बेबी' से जोड़ने को लेकर दिए गए बयान से धार्मिक भावना आहत होने की बात कहीं है। उप मुख्यमंत्री ने माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी कहने के साथ रामायण काल के पुष्पक विमान की तुलना हवाई जहाज व महाभारत काल के संजय की तुलना टेलीविजन से की थी।
No comments found. Be a first comment here!