नई दिल्ली 18 अप्रैल (वीएनआई) स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी के लिए निकाली भर्ती. इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
वेतनमान: 9,300-34,800 रुपये
आयु सीमा : 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी और इंग्लिश में परास्नातक ।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
अधिक जानकारी के लिए यंहा देखे:-
ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/JHT_2016_English_Notice_01042016.