नई दिल्ली, 21 जुलाई, (वीएनआई) संसद के मानसून सत्र में लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को गिराते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार ने बीते शुक्रवार को लोकसभा में विश्वास मत से जीत दर्ज़ की। विश्वास मत जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी पार्टियों का समर्थन किया, जिन्होंने एनडीए सरकार के पक्ष में वोट किए।
गौरतलब है संसद के मानसून सत्र में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी और कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन यह अविश्वास प्रस्ताव 126 के मुकाबले 325 मतों से गिर गया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि वोट में आज हमारा समर्थन करने वाली सभी पार्टियों को मैं धन्यवाद देता हूं। उन्होने लिखा कि देश को बदलने और युवाओं के सपनों को पूरा करने का हमारा प्रयास जारी रहेगा। प्रधानमंत्री ने जहां समर्थन देने वाली पार्टियों का धन्यवाद दिया, वहीं विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि सत्तारूढ़ एनडीए को लोकसभा और देश की 125 करोड़ जनता का विश्वास हासिल है।
गौरतलब है कि लोकसभा में शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ 4 साल में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जो कि गिर गया।अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में लगभग 12 घंटे तक चर्चा हुई। मत-विभाजन में 451 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसमें से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 वोट पड़े जबकि विरोध में 325 मत पड़े। वहीं वोटिंग से पहले सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर एक के बाद एक हमले किए।
No comments found. Be a first comment here!