मैकुलम और जडेजा ने लिखी चेन्नई सुपरकिंग की 12 रन से जीत की कहानी

By Shobhna Jain | Posted on 11th May 2015 | खेल
altimg
चेन्नई , 11 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में रविवार को राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपरकिंग के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 47 वें मुक़ाबले मे चेन्नई सुपरकिंग ने मैकुलम (81) के शानदार अर्धशतक और जडेजा (4/11) की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत राजस्थान रॉयल को 12 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स के सामने 158 रनों का औसत लक्ष्य ही रख सके थे, लेकिन रवींद्र जडेजा (4/11) सहित अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने रॉयल्स को निर्धारित ओवरों में 145 रनों पर रोक दिया। रॉयल्स के कुल नौ विकेट गिरे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ड्वायन स्मिथ (6) तीसरे ओवर में अंकित शर्मा की गेंद पर जेम्स फॉल्कनर को कैच थमा बैठे। अगले ही ओवर में सुरेश रैना (3) भी पवेलियन लौट गए। क्रिस मोरिस ने रैना को फॉल्कनर के हाथों कैच आउट करवाया। चार ओवरों में 17 पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में नजर आने लगे सुपर किंग्स को ब्रेंडन मैक्लम (81) और फॉफ दू प्लेसिस (29) ने तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। हालांकि संभलकर खेलने के प्रयास में वे रन गति को ज्यादा नहीं बढ़ा सके। प्लेसिस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हो पवेलियन लौटे। शेन वाटसन ने अपने ही ओवर में प्लेसिस को रन आउट किया। प्लेसिस ने 25 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए। प्लेसिस के जाने के बाद मैक्लम भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और क्रिस मोरिस ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्लम की नायाब पारी पर विराम लगा दिया।मैक्लम का कैच अंकित शर्मा ने लपका। मैक्लम ने 61 गेंदों की अपनी जुझारू पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए। मोरिस ने अगली ही गेंद पर पवन नेगी (2) को भी स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 13) ने ड्वायन ब्रावो (नाबाद 15) के साथ आखिरी 15 गेंदों में 28 रन जोड़कर टीम को 150 के पार पहुंचाया। मोरिस रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवरों के अपने स्पेल में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मोरिस के अलावा एकमात्र विकेट अंकित शर्मा को मिला। जवाब में औसत लक्ष्य को देखते हुए रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे (23) और शेन वाटसन (28) ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की। हालांकि मोहित शर्मा ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रहाणे को ड्वायन ब्रावो के हाथों कैच कराकर उनकी योजना पर पानी फेर दिया। इस मैच में कप्तान नियुक्त किए गए स्टीव स्मिथ (4) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। स्मिथ जडेजा की गेंद पर चूक गए और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। हालांकि फैसला तीसरे अंपायर ने दिया। जडेजा ने इसके बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेदंबाजी करते हुए अपने हर ओवर में विकेट हासिल किया, जिसके कारण रॉयल्स 15 ओवरों में न सिर्फ पांच विकेट गंवा चुके थे, बल्कि उनका कुल योग भी 93 तक ही पहुंच सका था। जडेजा ने चार ओवरों में मात्र 11 रन देकर चार विकटे चटकाए और मैच का रुख सुपर किंग्स की ओर मोड़ दिया। 15 ओवरों के बाद रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी पांच ओवरों में 65 रनों की दरकार थी और क्रीज पर संजू सैमसन (26) और जेम्स फॉल्कनर (16) थे। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 21 गेंदों में 33 रन जोड़े हालांकि सैमसन अपनी पारी मैच जिताऊ नहीं बना सके और 18वें ओवर में ड्वायन ब्रावो पर एक छक्का जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर फिर से ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में ड्वायन स्मिथ के हाथों लपके गए। सैमसन ने 17 गेंदों का सामना कर एक चौका और दो छक्का लगाया। रॉयल्स को आखिरी के दो ओवरों में 33 रनों की दरकार थी, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के दोनों विश्वसनयी गेंदबाजों मोहित शर्मा और ड्वायन ब्रावो ने कसी हुई गेंदबाजी कर रॉयल्स को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया। जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि मोहित ने तीन और ब्रावो ने दो विकेट हासिल किए।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
आज का दिन : K.Kamaraj

Posted on 15th Jul 2019

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india